रुद्रप्रयाग,patvatsanklp,18,08,2022
केदारघाटी के ग्राम पंचायत फेगू में स्थित मां दुर्गा देवी की देवरा यात्रा गुरुवार को ऊखीमठ पहुंची। जहां पर ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना कर डोली का स्वागत किया गया। इससे पूर्व प्रातः गुप्तकाशी से प्रस्थान करने के बाद जेबीरी होते हुए डोली ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंची। जहां पर ग्रामीण महिलाओं ने पौराणिक मांगल गीतों के साथ डोली का स्वागत किया। जिसके बाद डोली ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंची और यहां पुजारी शिवलिंग द्वारा डोली की कपूर आरती की गई। डोली भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद दे रही है। इस मौके पर सैकड़ों भक्तों ने डोली के दर्शन किए।