उत्तराखण्ड सेहत

उत्तराखंड में कोरोना के 216 नए केस, एक मौत

देहरादून, Parvatsankalp,17,08,2022

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 216 नए मरीज मिले हैं। जबकि 241 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 941 पहुंच गई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 8.62% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,01,643 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 96,742 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.18% है। वहीं, इस साल अब तक 312 मरीजों की मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में देहरादून में 85 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 1,चमोली में 8, चंपावत में 1, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 68, पौड़ी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 10, टिहरी में एक और उधम सिंह नगर में 9 मरीज मिले हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 20,132 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,46,888 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,50,747 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,83,726 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

बागेश्वर उपचुनाव में 19 लाख की शराब पकड़ी, इतने लाख का कैश-चांदी और चरस भी जब्त

newsadmin

रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद योग शिविर का आयोजन

newsadmin

2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग फ्री तथा 2024 तक क्षय रोग मुक्त प्रदेश बनाना हमारा संकल्प:  मुख्यमंत्री  

newsadmin

Leave a Comment