देहरादून, Parvatsankalp,12,08,2022
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को आयुर्वेद विवि की ओर से हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली विवि से हर्रावाला स्टेशन, मुख्य चौक, नकरौंदा मोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए मियांवाला चौक से मुड़कर विवि प्रांगण में खत्म हुई। रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को अपने अपने घरों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया। कुलपति प्रो। सुनील जोशी ने शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्र छात्राओं को राष्ट्र के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान परिसर निदेशक डॉ डीपी पैन्यूली, कुलसचिव डॉ। राजेश कुमार अदाना, उपकुलसचिव संजीव पाण्डेय, डॉ। संजय गुप्ता, डॉ। बालकृष्ण पंवार, नोडल अधिकारी डॉ। दीपक कुमार सेमवाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। नवीन जोशी, डॉ। दीप चंद्र पाण्डेय, डॉ राजीव कुरेले, निजी सचिव चंद्रमोहन पैन्यूली, छात्र अखिलेश सिंह, शीतल, संस्कृति भाटिया, अक्षत कटियार, दीपक,मंथन, करन त्यागी, अमन, मीनाशी, अंकित, संगम आदि मौजूद रहे।