विकासनगर, parvatsankalp,10,08,2022
जेपीआरआर हाईवे पर बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अणु के समीप एक कार अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिरकर लापता हो गई। त्यूणी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कार और चालक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन देर शाम तक चालक का पता नहीं लग पाया। बुधवार सुबह करीब दस बजे त्यूणी पुलिस को सूचना मिली कि सुबह साढ़े नौ बजे अणु के पास हिमाचल नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर दूर टौंस नदी में गिर गयी। इसके बाद त्यूणी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन चालक और वाहन की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान घटना स्थल के पास कार की नंबर प्लेट गिरी मिली। वाहन का नंबर एचपी 63डी0587 है। मौके से एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक एटीएम, चेक बुक, शिमला मंडी की कुछ रसीदें मिलीं हैं। जिसमें नाम चालक नाम नवीन शर्मा पुत्र अमीरचंद शर्मा निवासी ग्राम धगोली पोस्ट ऑफिस कांथली तहसील चिडगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश लिखा है। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों से जानकारी पर दुर्घटनाग्रस्त कार में नवीन शर्मा के अकेले ही होने की बात सामने आयी है। बताया कि मौके पर वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। देर शाम तक पता कोई पता नहीं लग पाया है। गुरुवार को दुबारा रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा।