उत्तराखण्ड

कोरोना की बढ़ती रफ्तार : उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 309 नए 3 मरीजों की मौत

देहरादून, parvatsankalp,03,08,2022

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 309 नए मरीज मिले हैं, जबकि 434 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1790 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 12.70% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 98,782 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 93,194 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.34% है। वहीं, इस साल अब तक 297 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 162 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 58 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 3, चंपावत में 5, पौड़ी में 11 केस मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी में 5 और उधम सिंह नगर में 10 मरीज मिले हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 24,161 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,26,453 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,48,100 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,77,651 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

महाराज ने जनपद उधमसिंह नगर को दी 35 करोड़ 38 लाख 38 हजार की योजनाओं की सौगात

newsadmin

अल्मोड़ा : पर्वतीय पर्यावरण, पारिस्थितिकी के क्षेत्र में वैश्विक उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में विकसित करना आगामी लक्ष्य: प्रो० सुनील नौटियाल

newsadmin

राज्य में संचालित बाह्य सहायतित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए: सीएम

newsadmin

Leave a Comment