उत्तराखण्ड क्राइम

पौड़ी : बिनाअनुमिति पेड़ कटान पर डीएम ने बैठाई जांच

 

Parvatsanklp,28,07,2022

 

सतपुली तहसील के गोरली गांव में बिना अनुमति के पेड़ों के कटान के मामले में पौड़ी के डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। यहां सोलर प्लांट बनाए जाने को लेकर पेड़ों के कटान का मामला सामने आया था। स्थानीय लोगों ने सतपुली तसहील में इस बाबत शिकायत भी की थी। उधर, वन महकमे ने मौका मुआयना कर आरोपी पर दो लाख का जुर्माना लगाया है। गोरली गांव के पास बिना अनुमति पेड़ कटान के मामले में संज्ञान लेते हुए पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यहां झाडियों के साथ विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों का भी कटान कर दिया गया। हालांकि अभी तक राजस्व महकमे ने इस मामले की रिपोर्ट नहीं दी है। डीएम ने नायब तहसीलदार सतपुली को जांच अधिकारी नामित किया है।

बीती 20 जुलाई को ग्रामीणों ने सोलर प्लांट के नाम पर गांव के चारागाह की भूमि पर बिना परमिशन पेड़ काटने की शिकायत की थी और तहसील सतपुली एसडीएम से मिले थे। एसडीएम सतुपली संदीप कुमार ने इस संबंध में पहले ही राजस्व टीम को मौके पर भेजते हुए रिपोर्ट देने को कहा था। हालांकि अभी तक राजस्व रिपोर्ट आई नहीं है। उधर, दमदेवल रेंज की वन क्षेत्राधिकारी सुच्ची चौहान ने बताया कि शिकायत पर मौके पर टीम के साथ निरीक्षण किया गया है। यहां किसी तहर के पेड़ कटान की परिमिशन नहीं मिली। मौके पर पेड कटे पाए गए। इस मामले मे 2 लाख का जुर्माना लगा दिया गया है। राजस्व रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

Related posts

मुख्यमंत्री ने की दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से शिष्टाचार भेंट

newsadmin

काशीपुर : नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

newsadmin

सर्दियों में त्वचा पर होने वाली खुजली को शांत कर सकते हैं ये 5 घरेलू नुस्खे

newsadmin

Leave a Comment