उत्तराखण्ड

सरकार द्वारा यह निर्णय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है : उत्तराखंड क्रांति दल

parvatsankalp,15,07,2022

उत्तराखंड क्रांति दल जिला महानगर देहरादून द्वारा पुलिस भर्ती के परिणाम व वरीयता सूची जिलेवार घोषित करने तथा डीएलएड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं नियुक्ति जनपद वार घोषित किए जाने के संबंध में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बीडी रतूड़ी के नेतृत्व में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से प्रेषित किया गया l रतूड़ी ने कहा की वर्तमान में पुलिस भर्ती प्रक्रिया गतिमान है सरकार के पुलिस भर्ती में जनपद वार कोटा खत्म करने के निर्णय से पिछड़े एवं दूरदराज के जनपदों के युवाओं के सेवानियोजित होने में कमी आ जाएगी जिसे कदापि न्यायोचित नहीं माना जा सकता l इसी प्रकार डीएलएड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग तथा नियुक्ति राज्य स्तर पर की जा रही है जबकि रिक्तियां जनपद वार ही निर्धारित है l इस निर्णय से एक और जनपद के युवाओं को सेवा नियोजित होने के कम अवसर मिलेंगे तथा दूसरी ओर जनपद वार रिक्तियों को भरने में भी कमी आने की पूरी संभावनाएं विद्यमान होगी l आगे जिला अध्यक्ष महानगर दीपक रावत ने कहा कि सरकार द्वारा यह निर्णय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक संरचना के आधार पिछड़े जनपदों के शैक्षिक आधार, सामाजिक आधार आदि कई ऐसी बातें हैं जिन्हें देखते हुए रोजगार राज्य स्तर पर निर्धारित नहीं किए जा सकते l आगे कार्यकारी जिला अध्यक्ष किरण रावत ने कहा कि शैक्षिक, सामाजिक एवं शारीरिक भिन्नता के आधार पर उत्तराखंड के हर जिले की अपनी अलग-अलग समस्याएं हैं जिन्हें ध्यान में रखते हुए जनपद वार कोटा निर्धारित किया गया था l वर्तमान सरकार पहाड़ी जिलों युवाओं की अनदेखी कर रही है , जिससे पहाड़ी युवाओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है l
उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्यपाल महोदय से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पुलिस चयन प्रक्रिया को जनपदवार निर्धारित करने तथा डीएलएड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं नियुक्ति को जनपदवार ही किए जाने हेतु सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें l इस अवसर निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ,बहादुर सिंह रावत, सुनील ध्यानी, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रमिला रावत, प्रदेश युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, अशोक नेगी, प्रवीण रमोला, आर शंखधर, जितेंद्र सिंह ,विवेक, टीकम सिंह राठौर , रेखा शर्मा , विकास भट्ट ,कमलेश नौटियाल ,अनुराग पांडे ,नीलम रावत , निशा सिंह, सुमित डंगवाल ,रविंद्र ममगई, किरण घनशाला , हिमांशु धनाई , दीपक ममगई,
रावत, मिथिलेश चौहान, आदि उपस्थित थे l

Related posts

माता साहिब कौर गुरुद्वारा की ओर से लगाई गई छबील  

newsadmin

वायु सेना ने हिमाचल में हजार से अधिक लोग बचाए : इरफान

newsadmin

देहरादून पुलिस की स्पा सेंटरों व मसाज पार्लरों में आकस्मिक चेकिंग , 61 स्पा सेंटर बंद

newsadmin

Leave a Comment