उत्तराखण्ड सेहत

उत्तराखंड में कोरोना के 102 नए केस

देहरादून,12,07,2022

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं, जबकि 57 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 372 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 5.48% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 94,246 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 90,245 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.75% है। वहीं, इस साल अब तक 279 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 51 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 15, पौड़ी में 2, टिहरी में 5, उधमसिंह नगर में 5 और उत्तरकाशी में 7 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 232 मरीज हैं।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 13,417 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,74,325 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,37,746 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,27,288 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,79,015 बच्चों को पहली डोज और 2,51,400 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Related posts

जलभराव को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी

newsadmin

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी ने की सीएम धामी से भेंट  

newsadmin

कार दुर्घटन में पति-पत्नी की मौत

newsadmin

Leave a Comment