देहरादून.parvantsankalp,11,07,2022
उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) की ओर से सोमवार को रेशम उत्पादन विकास में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के अनुप्रयोग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें विशेषज्ञों ने रेशम उत्पादन को लेकर विस्तार से जानकारी दी। यूसैक के डायरेक्टर प्रो एमपीएस बिष्ट ने बताया कि तकनीक के माध्यम से रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा पड़ोसी राज्य हिमाचल के तर्ज पर कृषि बागवानी को बढ़ावा देने की जरूरत है। ताकि आर्थिक रूप से हम मजबूत हो सकें। इस दौरान नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर हैदराबाद के डायरेक्टर डॉ प्रकाश चौहान ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। वैज्ञानिकों ने अपना अनुभव साझा किया।