उत्तराखण्ड

महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

पिथौरागढ़,11,07,2022

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है, जिसके पीछे भाजपा सरकार जिम्मेदार है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे दिनों की बात कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में नगर के थल स्टेशन में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला जलाया। मेहरा ने कहा देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है, जिससे आम लोगों के लिए सिलेंडर भराना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके पीएम मोदी उज्ज्वला योजना को सफल बता रहे हैं। निर्धन परिवारों को मुफ्त में कनेक्शन तो बांट दिए। लेकिन एक हजार में यह परिवार सिलेंडर कैसे भरेगा पीएम मोदी यह भूल गए। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा ने कहा 18 माह में 13 बार रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर भाजपा सरकार ने देश के लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है। सरकार देश के लोगों में दिन-पर-दिन महंगाई का बोझ डालकर उन्हें कर्ज में डुबाने की कोशिश कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा मोदी के अच्छे दिनों की बात महज चुनावी जुमला है। अब देश के लोग उनकी जुमलेबाजी को समझ चुके हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस देश के लोगों के साथ सड़कों पर उतरेगी।

Related posts

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, 10वीं में छात्र और 12वीं में छात्रा बनी टॉपर

newsadmin

सेहत : ऑफिस में लगी है हल्की सी भूख तो चिप्स या कुकीज से बनाएं दूरी, चुनें ये हल्दी ऑप्शंस, माइंड रहेगा एक्टिव मन रहेगा फ्रेश

newsadmin

रुड़की : मोदी देशवासियों को आपस में जोड़ने का काम करते हैं: प्रदीप बत्रा  

newsadmin

Leave a Comment