उत्तराखण्ड क्राइम

उत्तराखण्ड : लाखों की लूट के मामले में फरार पांचवां आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर,parvatsankalp,09,07,2022

 

महिला व्यापारी से तमंचे के बल पर हुई लाखों की लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। इस घटना को कुल 6 युवकों ने अंजाम दिया था जिसमें से 4 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। बीती 8 अपैल को संजय कॉलोनी में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर महिला व्यापारी टीकम गोयल से 6 आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी चंद्रपाल, हरकिशन, उदयपाल तथा सौरभ को गिरफ्तार कर लिया था जबकि इनके साथी नेकपाल और सतीश लंबे समय से फरार चल रहे हैं।

इन दोनों की तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही थी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना का फरार आरोपी दोराहा के समीप खड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया। पुलिस को आरोपी युवक के पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम नेकपाल बताया। एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि घटना में शामिल एक अन्य आरोपी सतीश अभी भी फरार है जिस को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों के परिवारजनों को किया सम्मानित

newsadmin

एसआईटी मामले पर मुख्यमंत्री से मिले भाजपा कार्यकर्ता 

newsadmin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए आदि कैलाश के विराट दर्शन।

newsadmin

Leave a Comment