Uncategorized

कांवड़ियों को लेकर CM धामी का ऐलान, कांवड़ मेले के दौरान होगी पुष्प वर्षा

देहरादून, Parvatsankalp,08,07,2022

कांवड़ मेले के दौरान ऋषिकेश में कावंड़ियों पर पुष्प वर्षा किए जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री की समीक्षा की बैठक के बाद डीएम ने मातहतों को कांवड़ मेले के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा की।

सीएम ने इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, खाद्य पदार्थों की उपलब्धता, चिकित्सा व्यवस्था, होटल-रेस्टोंरेट दुकानों में रेटलिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ियों के स्वागत में पुष्पवर्षा कराने और संक्रमण बचाव के उपाय करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर छोटे व्यवसायियों जैसे रेहड़ी, ठेली, ढाबें वालों को भी अनुमति देने को कहा।
साथ ही खाली स्थलों को भी पार्किंग हेतु आरक्षित रखने के निर्देश दिए। सीएम की बैठक के बाद डीएम डा. आर राजेश कुमार ने एनआईसी सभागार में मौजूद अफसरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी इंतजाम जुटाने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि कावंड़ क्षेत्र ऋषिकेश में पार्किंग व्यवस्था के लिए आईडीपीएल, भरत विहार, भरत मंदिर इंटर कालेज और पीडब्लूडी गेस्ट हाउस चिन्हित किए गए हैं। बैठक में डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी, डीएफओ नीतिशमणी त्रिपाठी, एडीएम प्रशासन एसके बरनवाल, एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी, सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, सीईओ मुकुल सती, एआरटीओ ऋषिकेश अरविंद पाण्डेय समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

Related posts

राजभवन में राज्यपाल ने किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत

newsadmin

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा जनपद के क्रौंच पर्वत में स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

newsadmin

हटाए गए कर्मचारियों के समर्थन में हड़ताल

newsadmin

Leave a Comment