नई टिहरी, parvatsankalp,08,07,2022
जौनपुर ब्लॉक के देहरादून-अलमस-भवान नगुण मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को खाई से निकालकर पीएम के लिए देहरादून भिजवाया। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे देहरादून से उत्तरकाशी जा रही एक मारुति कार रौतू की बेली से आगे अलमस की ओर संगकोटी नामे तोक में गहरी खाई में जा गिरी। आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने थाना थत्यूड़ में दुर्घटना की जानकारी दी। दुर्घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर 108 सेवा से सीएचसी थत्यूड़ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष मनीष नेगी ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान अजय शर्मा(50) पुत्र रामशरण शर्मा निवासी ईदगाह प्रकाश नगर देहरादून के रूप में हुई है। बताया कि कार में केवल एक ही व्यक्ति सवार था, जो कि देहरादून से उत्तरकाशी जा रहा था। और वाहन नया होने के चलते उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस की ओर से दुर्घटना की सूचना देने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए देहरादून अस्पताल भेज दिया।