पिथौरागढ़, Parvatsankalp,06,07,2022
नौकरी बहाली की मांग को लेकर धरने पर बैठे कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पांच दिन बाद ही सरकारी तंत्र ने प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं की मांग को लेकर कोई पहल नहीं की। यहां तक उनसे मुलाकात भी नहीं की। इससे आक्रोशित कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि वे भी हार मानने वाले नहीं हैं। बगैर अपना हक लिए वे नही मानेंगे। नगर में कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। बुधवार को टकाना रामलीला मैदान स्थित धरना स्थल पहुंचकर उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन करने के बाद धरने पर बैठ गए। युवाओं ने शासन-प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाया। कहा मुश्किल वक्त में कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर सरकार का साथ दिया, लेकिन अब कोविड कम हुआ तो सरकार ने उन्हें बाहर कर दिया। कर्मियों के विरोध-प्रदर्शन को देख सरकार से उन्हें आश्वासन जरूर मिला, लेकिन नियुक्ति नहीं। इसके विपरीत अन्य लोगों को नौकरी में रखा जा रहा है। यह सरासर गलत है। यहां पवन नगरकोटी, कुंडल सिंह, मोहित रावल, प्रेम कुमार, मेघा, संगीता, कंचन, स्तुति, कमला रहीं।
ये रहे शामिल: राजेश फुलेरा, मेघा, कंचन, हेमा शर्मा, स्तृति, रंजना, मुन्नी, कमला बिष्ट, पवन नगरकोटी, कुंडल सिंह, मोहित रावल, संगीता आदि शामिल रहे।