कारोबार महाराष्ट्र

मुंबई : सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख, 500 अंक से ज्यादा का उछाल

 

मुंबई,05 ,07,2022,{RNS}

 

 

मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख बना हुआ है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी  दोनों सूचकांकों में 0.8 प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि शुरुआती दौर में बाजार में बिकवाली का हल्का दबाव भी बना, लेकिन उसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार लगातार मजबूती की ओर बढ़ता चला गया।

अभी तक के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, यूपीएल, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैब और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयरों की जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 266.44 अंक की मजबूती के साथ 53,501.21 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बिकवाली के दबाव की वजह से मामूली गिरावट भी आई। लेकिन 20 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारी के सपोर्ट ने सेंसेक्स को मजबूती का रास्ता पकड़ा दिया।

चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 503.54 अंक की छलांग लगाकर 53,738.31 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बनता नजर आया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सेंसेक्स 466.27 अंक की बढ़त के साथ 53,701.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 73.80 अंक की मजबूती के साथ 15,909.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में निफ्टी बिकवाली के दबाव में थोड़ा नीचे की ओर फिसला। लेकिन उसके बाद खरीदारों की ओर से हुई चौतरफा लिवाली ने निफ्टी को मजबूती के रास्ते पर बढ़ा दिया।
लिवाली के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी 151.65 अंक की मजबूती के साथ 15,987 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में हल्की गिरावट का रुख बनता नजर आया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 134.35 अंक की तेजी के साथ 15,969.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 215.02 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,449.79 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 28.10 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,863.50 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 326.84 अंक यानी 0.62 प्रतिशत तेज होकर 53,234.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 83.30 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,835.35 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Related posts

मुंबई : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 270 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,300 से नीचे

newsadmin

क्लास में हिन्दू देवताओं पर कमेंट करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार, वीडियो पर मचा था बवाल

newsadmin

मोदी विरोधी अभियान का फायदा किसको

newsadmin

Leave a Comment