उत्तराखण्ड क्राइम

देहरादून : हथियारों की नोक पर लाखों की लूट

parvatsankalp,02,07,2022

बरसात शुरू होते ही डकैत सक्रिय हो गए है। दून में दो घरों में तड़के बदमाशों ने हथियार की नोक पर परिवार के लोगो को बंधक बना के लाखों की नगदी व जेवरात  लूट लिए। घटना बसंतविहार थाना क्षेत्र के गौरखपुर इलाके की है ।
परिजनों के मुताबिक जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तो खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे 3 बदमाश लूट ले गए नकदी और कीमती सामान।
गौरखपुर बस्ती में स्थित दो घरों बदमाशों ने बनाया अपना निशाना।।
परिवार वालों के मुताबिक नकाबपोश बदमाशो के हाँथ में कपड़े से लिपटे थे हथियार।।
सुबह 3 से 4 के बीच बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम इलाके में दहशत का माहौल।
इस घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर सीओ सिटी नरेंद्र पंत सहित स्थानीय पुलिस पहुंची।
पीड़ित परिवार वालों से पुलिस बदमाशों के हुलिए के बारे में जुटा रही जानकारी।।
पुलिस के मुताबिक हजारों की नकदी और सोने चांदी का सामान ले गए बदमाश।।

Related posts

किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक करते मंत्री गणेश जोशी।

newsadmin

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 19वीं बैठक  

newsadmin

सीएम धामी ने  स्व. चंद्रशेखर भट्टेवाले के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि  दी

newsadmin

Leave a Comment