उत्तराखण्ड क्राइम

एक अभियुक्ता 10.50ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।

Dehradun, 21.06. 2022

श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थ / शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन एवं  क्षेत्राधिकारी विकासनगर  के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।

उक्त के क्रम में गठित टीम द्वारा दिनांक 20 .06. 2022 को कुल्हाल क्षेत्र, ग्राम कुंजा ग्रांट से एक अभियुक्ता को 10.50ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्ता को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

नाम पता ,अभियुक्ता

सोनम पत्नी कादिर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून हाल C/O आसिफ ग्राम कुंजा ग्रांट कोतवाली विकासनगर देहरादून

बरामदगी माल
10.50 ग्राम अवैध स्मैक बराम

.
पुलिस टीम

1. Si अमित रोड़ चौकी प्रभारी कुल्हाल
2. का० 454 मोनू कुमार
3. का ०1747 मनदीप गिरी
4. का ०490 नरेश पंवार
5. म० का०336अनीता

Related posts

दर्दनाक हादसा: कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत

newsadmin

देहरादून : बेटा न होने से गुस्साए पिता ने कर दी दो मासूम बेटियों की हत्या

newsadmin

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिनाई भाजपा की विफलताएं

newsadmin

Leave a Comment