कुल्लू,parvatsankalp,20,06,2022
प्री मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बादल झमाझम बरसे। कुल्लू और हमीरपुर, ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि भी हुई। चंबा में मलबे में दो कारें और एक बाइक दब गई। शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर भी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को भी मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है।
भारी बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 जून तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। ट्रैकरों और सैलानियों को संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है। शिमला में दोपहर करीब डेढ़ बजे बारिश शुरू हुई। शाम पांच बजे तक बारिश का दौर जारी रहा। शाम छह बजे के बाद शहर में धूप खिल गई। इसके अलावा रंगस, हमीरपुर, कांगू में बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिला कुल्लू के बंजार की कोटला चकुरठा पंचायत में भारी ओलावृष्टि हुई।
मलबे में दबीं कारें।
चंबा में जुलाहकड़ी मोहल्ले के साथ लगते हरदासपुरा-चामुंडा मार्ग पर भारी बारिश से बहकर आए मलबे में दो कारें दब गईं, जबकि एक बाइक भी मलबे की चपेट में आ गई। सड़क पर जमा हुए मलबे से यातायात भी प्रभावित हुआ। वहीं, सोमवार दोपहर को ऊपरी शिमला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा जिला कुल्लू के बंजार की कोटला चकुरठा पंचायत में भारी ओलावृष्टि हुई। इससे सेब, नाशपाती और टमाटर को भारी नुकसान पहुंचा है। करीब आधा घंटे तक ओलावृष्टि से किसानों-बागवानों को लाखों का नुकसान हुआ है। रोहतांग दर्रा के साथ बारालाचा, कुंजम दर्रा, सीबी रेंज की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई।
सड़क पर जमा हुआ मलबा।
जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पहाड़ियों सहित मणिमहेश, कुगति, चौबिया, खप्पर, काली छौ में भी बर्फबारी हुई है। जिला सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में भी सोमवार को बारिश हुई। पच्छाद क्षेत्र की कई पंचायतों में बिजली गुल रही। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के मौसम में ठंडक बढ़ गई है। 25 जून के बाद ही प्रदेश में मानसून के प्रवेश होने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 14.0, सुंदरनगर 16.4, भुंतर 14.3, कल्पा 5.6, धर्मशाला 16.2, ऊना 21.0, नाहन 20.2, केलांग 4.7, पालमपुर 15.0, सोलन 14.8, मनाली 10.2, कांगड़ा 19.0, मनाली 17.6, बिलासपुर 20.0, हमीरपुर 18.2, चंबा 17.8, डलहौजी 14.2, कुफरी 11.6, नारकंडा 7.8, कोटखाई 11.0, रिकांगपिओ 9.1, धौलाकुंआ 21.9, बरठीं 18.3 और पांवटा साहिब में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मलबे में दबी कार।6 of 6
अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
क्षेत्र तापमान
ऊना 35.0
बिलासपुर 32.0
हमीरपुर 30.5
चंबा 29.4
कांगड़ा 29.2
सोलन 28.0
धर्मशाला 27.5
शिमला 22.3
कल्पा 21.4
केलांग 16.7