उत्तराखण्ड

हरिद्वार के प्रणव गोनियाल बने सेना में मेडिकल आफिसर

prvatsankalp,20,06,2022

 

 

हरिद्वार के प्रणव गौनियाल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट मेडिकल ऑफिसर  के पद पर पर चयनित हुए हैं। रानीपुर स्थित शिवलोक कॉलोनी निवासी प्रणव गौनियाल के पिता ओ.पी.गौनियाल पन्नालाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा माता श्रीमती आरती गौनियाल राजकीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर (डांडा मंडल) क्षेत्र के ग्राम कचुन्डा के प्रणव ने अपनी हायर सेकंडरी तक की शिक्षा जीव विज्ञान विषय से सैंट मैरी हायर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर से उत्तीर्ण की।  उसके पश्चात नीट की परीक्षा में सफल होने के बाद ऑल इंडिया रैंकिंग में स्थान पाने पर आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे से एम.बी.बी.एस. की डिग्री तथा सेना का प्रशिक्षण पूरा कर  भारतीय सेना में मेडिकल कोर की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के पद पर मेडिकल आफिसर के रूप में पूर्णकालिक कमीशन प्राप्त किया।  प्रणव का कहना है कि उनका पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। किंतु उनके बचपन से ही दो सपने थे कि या तो भारतीय सेना में अधिकारी बनना है, या चिकित्सक के रूप में समाज सेवा करनी है।

भारतीय सेना में सम्मिलित होकर उनके दोनो सपने पूरे हो गए हैं। उनका कहना है कि मजबूत इच्छाशक्ति के साथ यदि देश सेवा व समाज सेवा का लक्ष्य हो तो उसे मेहनत व लगन से  प्राप्त किया जा सकता है। कड़ा अनुशासन व ध्येय प्राप्त करने के लिए समर्पण आवश्यक है। उनके लक्ष्य प्राप्ति में उनकी दोनों  बड़ी बहनों, जिनमें से एक बेंगलुरू में कंप्यूटर इंजीनियर है तथा दूसरी छोटी बहन जो अमेरिका से गणित विषय में पी.एच.डी. कर रही हैं तथा उसी यूनिवर्सिटी में अध्यापन भी कर रही हैं, उनका मार्गदर्शन ही प्रेरणास्रोत रहा है। इसके अलावा प्रणव ने अपनी इस कामयाबी के लिए शिक्षक रहे अपने दादा स्व.बृजमोहन गौनियाल व दादी स्व. श्रीमती शोभा देवी का आशीर्वाद एवं माता पिता तथा गुरुजनों की प्रेरणा को श्रेय दिया है। प्रणव की कामयाबी पर सभी रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों, शिक्षकों तथा उनके दोस्तों  द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई एवं खुशी में मिठाइयां बांटी गई।

Related posts

चार दिवसीय आपदा प्रबंधन विश्व सम्मेलन के दूसरे दिन वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने डिजास्टर मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया

newsadmin

महिला को झांसे मे ले तीन बेटियों का धर्मांतरण, आरोपी पर मुकदमा

newsadmin

पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए किए सर्वाधिक कार्य: सीएम धामी

newsadmin

Leave a Comment