उत्तराखण्ड

तीर्थनगरी ऋषिकेश में दूसरे दिन भी ट्रैफिक सिस्टम लड़खड़ाया रहा

ऋषिकेश,parvatsanklp,19,06,2022

 

तीर्थनगरी ऋषिकेश में ट्रैफिक सिस्टम रविवार को दूसरे दिन भी पटरी से उतरा रहा। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर नेपाली फार्म श्यामपुर से तपोवन तक जाम का झाम रहा। जाम में फंसे वाहन सरक-सरककर आगे बढ़ते नजर आए। देर शाम तक यातायात व्यवस्था सुचारु नहीं हो सकी।

तीर्थनगरी ऋषिकेश की लड़खड़ाती यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। शहर के प्रत्येक चौराहे, तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड की तैनाती के बाद भी जाम से मुक्ति नहीं मिल रही। वीकेंड पर लगातार दूसरे दिन रविवार को सुबह से शाम तक ट्रैफिक सिस्टम लड़खड़ाया रहा। हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेपाली फार्म से श्यामपुर पुलिस चौकी से आगे कोयलघाटी तिराहा, घाट चौक, दून तिराहा से लेकर तपोवन तक वाहनों का लंबा जाम रहा। हालात यह रहे कि दुपहिया वाहनों को निकालना भी मुश्किल रहा।

कैंपिंग और सैर सपाटे के लिए दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा आदि राज्यों से पर्यटक सुबह से ही तीर्थनगरी का रुख करते रहे। हाईवे पर जाम से बचने को पर्यटकों के वाहन लेकर हरिद्वार बाईपास मार्ग से प्रगति विहार का रुख करने से आशुतोषनगर मार्ग, संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग और चौदहबीघा क्षेत्र को जोड़ने वाले नए पुल पर भी जाम की समस्या रही। रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पुलिस कर्मी जद्दोजहद करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

यात्रा सीजन में ऋषिकेश की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है। अचानक पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। प्रत्येक तिराहे, चौराहे पर तैनात ट्रैफिक कर्मी जाम को जल्द खोलकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवाते हैं।

Related posts

देहरादून के बैंकों में 2000के नोट बदलने के लिए भरवाए जा रहे फार्म, मांगी आईडी

newsadmin

हरिद्वार : पंचायतीराज विभाग को मिलेंगे 14 करोड़

newsadmin

सीएम धामी ने किया प्रधानमंत्री मोदी को  देहरादून में आयोजित होने जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन हेतु आमंत्रित

newsadmin

Leave a Comment