उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने किया 1168 आवासीय भवनों का शिलान्यास

रुद्रपुर,parvatsankalp,19,06,2022

 

गन्ना, चीनी उद्योग, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उकरौली में बन रहे 1168 आवासीय भवनों का शिलान्यास किया। भूमि पूजन के बाद जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पीएम मोदी का हर परिवार का अपना घर के सपने को साकार करने में सभी जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता जमीन पर कार्य करें। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। कैबिनेट मंत्री ने निर्माणदायी संस्था ग्रिप को गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण करने के निर्देश दिये। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पात्रों का योजना का लाभ मिले। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 45 दिन बढ़ाई जायेगी। उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद के अफसरों को योजना का लाभ पात्र लोगों को देने के लिए जांच कर आवंटन के निर्देश दिये। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से आवास में सब्सिडी दी जा रही है। बैंक ऋण से आसान किश्तों में अपना घर लिया जा सकता है। ग्रिप कम्पनी के अरुण अरोरा और पीके बत्रा ने बताया कि आवासीय कॉलोनी का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जायेगा। दो वर्ष में भवन निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 1168 आवासों के फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। यहां ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर, शिव कुमार मित्तल, मण्डी चेयरमैन अमरजीत कटवाल, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह लाडी, कमल जिंदल, पलविंदर सिंह औलख, सुखदेव सिंह, लक्खा सिंह, जया जोशी, मुकेश सनवाल, रामकुमार, उमाशंकर दुबे, शिखा हाल्दार, उदय राणा मौजूद रहे।

Related posts

आपदा में राहत बचाव का रिस्पांस टाइम कम से कम रहे :  मुख्यमंत्री  

newsadmin

उत्तराखण्ड : नाबालिग पोती से दुष्कर्म का आरोपी दादा गिरफ्तार

newsadmin

पीएम मोदी ने की केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना

newsadmin

Leave a Comment