देहरादून,parvatsankalp,17,06,2022
गलज्वाड़ी ग्राम सभा में पिछले साल आई आपदा में पूरे नुकसान के बाद अब तक आपदा राहत के काम ना होने और सालों से वहां की भूमि को आबादी में घोषित नहीं करने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।
ग्राम प्रधान लीला शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं विधानसभा पहुंचे। जैसे ही वे दया पैलेस तिराहे से आगे पहुंचे तो पुलिस ने पहले से लगाई बैरिकेडिंग पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद महिलाओं ने वहां जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि तत्काल आपदा राहत के काम कराए जाएं। इसके अलावा यह भी मांग की गई कि वहां की जमीनों को आबादी में घोषित किया जाए। इसे लेकर कि लंबे समय से आश्वासन मिलते आ रहे हैं। ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने बताया कि पिछले साल आई आपदा में स्थानीय विधायक गणेश जोशी और मुख्यमंत्री स्वयं वहां पहुंचे थे और वहां नुकसान करने वाले नाले में आपदा राहत काम का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक काम नहीं हो पाए। इस बरसात में वहां इस नाले से आपदा की आशंका और बढ़ गई है। प्रदर्शन के बाद अपर सिटी मजिस्ट्रेट ने का ज्ञापन लिया और इस मामले में सरकार से वार्ता का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में विमला देवी, राजकुमार, सरिता थापा, सुनीता गुरुंग आदि मौजूद रहे।