Uncategorized

गलज्वाड़ी में आपदा राहत के काम नहीं होने पर ग्रामीणों का विधानसभा कूच

देहरादून,parvatsankalp,17,06,2022

गलज्वाड़ी ग्राम सभा में पिछले साल आई आपदा में पूरे नुकसान के बाद अब तक आपदा राहत के काम ना होने और सालों से वहां की भूमि को आबादी में घोषित नहीं करने से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया।

ग्राम प्रधान लीला शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं विधानसभा पहुंचे। जैसे ही वे दया पैलेस तिराहे से आगे पहुंचे तो पुलिस ने पहले से लगाई बैरिकेडिंग पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद महिलाओं ने वहां जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि तत्काल आपदा राहत के काम कराए जाएं। इसके अलावा यह भी मांग की गई कि वहां की जमीनों को आबादी में घोषित किया जाए। इसे लेकर कि लंबे समय से आश्वासन मिलते आ रहे हैं। ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने बताया कि पिछले साल आई आपदा में स्थानीय विधायक गणेश जोशी और मुख्यमंत्री स्वयं वहां पहुंचे थे और वहां नुकसान करने वाले नाले में आपदा राहत काम का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक काम नहीं हो पाए। इस बरसात में वहां इस नाले से आपदा की आशंका और बढ़ गई है। प्रदर्शन के बाद अपर सिटी मजिस्ट्रेट ने का ज्ञापन लिया और इस मामले में सरकार से वार्ता का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में विमला देवी, राजकुमार, सरिता थापा, सुनीता गुरुंग आदि मौजूद रहे।

Related posts

यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट के लिए पर्यटन विभाग ने किया अनुबंध

newsadmin

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जोगीवाला में आयोजित मैराथन ‘‘ थैंक्यू मोदी जी फॉर जी-20 इन उत्तराखण्ड’’ का फ्लैग ऑफ किया

newsadmin

मिट्टी के दीये और सामान जमकर खरीदा

newsadmin

Leave a Comment