उत्तराखण्ड

विकासनगर : सहसपुर में रिजॉर्ट में कैसिनो गैंबलिंग का भंडाफोड़, 25 हाईप्रोफाइल जुआरी गिरफ्तार

विकासनगर,16,06,2022

सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होर्रावाला स्थित एक आलीशान रिजॉर्ट में एसटीएफ और थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित हो रहे कैसीनों गैंबलिंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से हाईप्रोफाइल जुआरी समेत पच्चीस लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से कैसिनो गैंबलिंग में प्रयोग होने वाले क्वाइन, सवा लाख रुपये की नगदी बरामद की है। संचालक सहित पच्चीस लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान रिजॉर्ट के एक अन्य हॉल में हंगामा कर रहीं 15 लड़कियों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की मध्य रात्रि करीब दो बजे एसटीएफ और सहसपुर थाना पुलिस ने होर्रावाला स्थित संजीवनी रिजॉर्ट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि कमरे में अवैध रूप से कैसिनी गैंबलिंग संचालित की जा रही थी। एसटीएफ और पुलिस ने मौके से कैसिनो गैंबलिंग के एक संचालक सहित पच्चीस लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि कैसिनो गैंबलिंग का मुख्य संचालक मौके से फरार हो गया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से ताश की साठ गड्डी , 2300 कैसिनो क्वाइन और एक लाख बाइस हजार पांच सौ चालीस रुपये बरामद किए। कैसिनो क्वाइन की कीमत करीब दो लाख तीस हजार रुपये बताई जा रही है। सीओ विकासनगर नीरज सेमवाल ने गुरुवार को सहसपुर थाने में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया।

सीओ नीरज ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। मौके से कैसिनो गैंबलिंग का मुख्य संचालक कपिल अरोड़ा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सीओ ने बताया कि रिजॉर्ट को सीज करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ा जाएगा। पुलिस की टीम में एसटीएफ के इंस्पेक्टर अबुल कलाम व थानाध्यक्ष नरेश राठौर शामिल रहे।

Related posts

डीएम अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन,96 शिकायतें प्राप्त  

newsadmin

स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

newsadmin

रुड़की : एक यूनिट रक्त बचाता है तीन जिंदगी

newsadmin

Leave a Comment