ParvatSankalp,15,06,2022
जिले में अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह शुरू हो गया है। जिला प्रशासन के तत्वाधान में 15 से 20 जून तक जिले के आधा दर्जन स्थानों पर योग का आयोजन किया जाएगा। जबकि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को परमार्थ निकेतन में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीएम धामी समेत मंत्री व विधायक भी हिस्सा लेंगे।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय पौड़ी में डीएम डा. विजय कु़मार जोगदंडे ने विधिवत रूप से जनपद में अंतर-र्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ किया। कंडोलिया के थीम पार्क में आयोजित योग सप्ताह में डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न योगाभ्यास किये। डीएम ने प्रणायाम, अनुलोम-विलोम, मकरासन समेत अन्य योगाभ्यास किये। उन्होंने कहा कि जनपद में 15 से 20 जून तक योगा कार्यक्रम आयोजित होंगे। जो कि जिला मुख्यालय पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार व यमकेश्वर समेत अन्य जगहों पर भी आयोजित किेये जाएंगे। डीएम ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यमकेश्वर ब्लाक के परमार्थनिकेतन में योग को लेकर भव्य और वृहद कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत मंत्री व विधायक भी हिस्सा लेंगे। डीएम ने सभी लोगों से स्वस्थ मन व निरोगी शरीर के लिए हर रोज योगाभ्यास करने की अपील की। इस मौके पर जलशक्ति अभियान के केंद्रीय नोडल अधिकारी अरूण कुमार व अश्विनी अरविंद रानाडे, एडीएम ईला गिरी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. रमेश प्रसाद नौटियाल समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।