दिल्ली सेहत

नईदिल्ली : देश में कोविड के मामलों में लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी, 7,240 नए केस दर्ज

नई दिल्ली,09 जून (आरएनएस)

 

लगातार दूसरे दिन, भारत में पिछले 24 घंटों में 7,240 ताजा कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन के 5,233 संक्रमण के मुकाबले लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।

इसी अवधि में, देश में कोविड से आठ लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है, जिससे देश भर में अब तक मरने वालों की संख्या 5,24,723 हो गई।
इस बीच, देश में इलाज करा रहे कोविड रोगियों की कुल संख्या भी बढक़र 32,498 हो गई है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.08 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 3,591 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,40,301 हो गई हे। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है।
जहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढक़र 2.13 प्रतिशत हो गई, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.31 प्रतिशत रही।
साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कोविड की कुल 3,40,615 जांच की गई, जिससे कुल संख्या बढक़र 85.38 करोड़ से अधिक हो गई।
गुरुवार की सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 194.59 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,48,87,047 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।
इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से 3.47 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 जैब की पहली खुराक दी गई है।

Related posts

हमारा जीवन एक एजुकेशनल इस्ट्टियूट की तरह हो ताकि जो मिले उसका जीवन भी बदल जाये: स्वामी चिदानन्द सरस्वती

newsadmin

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 99 वां संस्करण सुना

newsadmin

दिन भर आती है उबासी तो ये थकान नहीं, इन बीमारियों का है संकेत!

newsadmin

Leave a Comment