08,06,2022
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में एक महीने से फरार आरोपी को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया। मयूर विहार चौकी क्षेत्र में किराये के कमरे में रहने वाली युवती ने अपने अधिवक्ता के जरिए कोर्ट में अपील की। कहा कि उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। वर्ष 2021 में शिवम राज निवासी ब्रह्मावाला खाला उसके संपर्क में आया। आरोप है कि उसने पीड़िता को शादी का झांसा दिया। पीड़िता को उस पर विश्वास हो गया। वह युवती को अपने घर ले गया। वहां अपनी मां, पिता, भाई, बहन और उसके पति से मिलवाया। आरोप है कि उन्होंने पीड़िता की शादी शिवम राज से कराने का आश्वासन दिया।
आरोप है कि दिसंबर 2021 में घर में कमरा बनाने के लिए उससे 15 हजार रुपये लिए गए। पीड़िता का आरोप है कि उसे शिवम ने बीते मार्च के आखिरी सप्ताह में शादी का आश्वासन दिया। मार्च में पीड़िता ने शादी की बात की तो वह टालने लगा। पीड़िता का आरोप है कि शिवम 28 मार्च को उसके कमरे में शराब पीकर आया। आरोप है कि इस दौरान जबरन उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने हल्ला मचाया तो आसपास के लोग आए और आरोपी की बहन और जीजा भी पहुंचे। दोनों रात को पीड़िता को अपने घर लेकर गए। वहां समझाया। अगले दिन पीड़िता ने मेडिकल कराया। आरोप है कि उसकी तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। वह कोर्ट गई। कोर्ट के आदेश पर 14 मई को केस दर्ज हुआ। रायपुर थाने के एसएसआई आशीष रावत ने बताया कि बुधवार को आरोपी शिवम राज (26) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया।