उत्तराखण्ड

देहरादून : डिप्टी कमांडेंट परेड में कैडेटों ने दिखाया दमखम

देहरादून,ParvatSankalp,07,06,2022

आईएमए में पासिंग आउट परेड जेंटलमैन कैडेट के युवा अधिकारी बनने में अहम कड़ी होती है। इसलिए कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ पीओपी का सटीक अभ्यास भी अहम होता है। इसी कड़ी में मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड का आयोजन ऐतिहासिक चेटवुड ड्रिल स्क्वायर में किया गया। इसमें 288 भारतीय और 89 विदेशी जेंटलमैन कैडेटों ने शानदार परेड की।

यह परेड 11 जून को होने वाले मुख्य पीओपी की तैयारी का हिस्सा थी।

परेड की सलामी भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के डिप्टी कमांडेंट और चीफ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल आलोक जोशी ने की। उन्होंने जेंटलमैन कैडेटों को बधाई दी। उन्हें भारतीय सेना के बेहतरीन अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। अंतिम पग को पार करने से आपका प्रशिक्षण समाप्त नहीं होता, यह शुरू होता है। अब समय आ गया है कि आप अपने कर्तव्यों का पालन करें। क्योंकि आप अब से कुछ दिनों में युवा नेतृत्व की भूमिका निभाएंगे। अपनी जज्बे को बनाए रखें और अपने प्रशिक्षण पर भरोसा रखें। खुद पर भरोसा रखें। मजबूत बनें, धैर्य रखें। डिप्टी कमांडेंट ने आठ मित्र देशों के जेंटलमैन कैडेटों को बधाई दी। 10 और 11 जून के लिए निर्धारित मुख्य कार्यक्रमों के शानदार संचालन के लिए आईएमए में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परेड का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

Related posts

मुफ्त का पानी पीने वालों को लगेगा झटका,  ऐक्शन में धामी सरकार

newsadmin

चारधाम यात्रियों को सुलभ और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार गंभीर : मुख्यमंत्री

newsadmin

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के नेशनल कोर ग्रुप के पदाधिकारियों ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट  

newsadmin

Leave a Comment