रुड़की, Hamarichoupal,05,06,2022
रविवार को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर वाहनों का भारी दबाव रहा। विभिन्न स्थानों पर जाम के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। गर्मी में बाहरी राज्यों के लोगों ने पहाड़ों की ओर रूख कर लिया है। आम दिनों के मुकाबले हाईवे पर वाहनों को दबाव बढ़ा है। कस्बावासियों और पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की ओर से अभी सर्विस लेन को चालू नहीं किया है। मजबूरन कस्बावासियों को भी हाईवे से होकर गुजरना पड़ता है। जिसके चलते कई स्थानों पर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। हालांकि मालवाहक वाहनों को नारसन से लेकर मंगलौर तक पुलिस ने कई स्थानों पर रोका। लेकिन उसके बाद भी जाम के हालात बनते रहे। हालांकि पुलिस ने जाम को खुलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन दिनभर जाम लगता रहा। हाईवे पर कांवड़ पटरी क्रॉसिंग के कारण गुड़मंडी के पास लंबा जाम लगा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर यातायात व्यवस्था को सुधारा।
वहीं दूसरी ओर रोडवेज बस स्टैंड पर भी जाम के हालात बनते रहे। लंढौरा मंगलौर मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन फिलहाल बंद है। ताकि हाईवे पर यातायात व्यवस्था बनी रही। लंढौरा जाने वाले भारी वाहनों को सीधे हाईवे से नगला इमरती से भेजा जा रहा है। इन वाहनों में केवल वह वाहन शामिल है जो कि आवश्यक सेवाओं में गिने जाते हैं। भारी मालवाहक वाहनों को पुलिस ने नारसन से लेकर मंगलौर तक विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे रोका। कार्यवाहक इंस्पेक्टर रफत अली का कहना है कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पिकेट है। वीकेंड पर कस्बे व अन्य जगह जाम न लग पाए इसके लिए व्यवस्थाए बनाई गई है। जिसके अनुसार काम किया जाता है।