देहरादून,05,06,2022
चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
जनपद देहरादून द्वारा अवैध खनन , ओवर के विरुद अभियान चलाये जाने हेतु दिए गए आदेशके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया गया ।
दिनांक 4.6. 2022 को कुल्हाल बोरियर से क्रमशः_ वाहन संख्या UK 07CB2217 प्रकार डंपर के चालक नफीस पुत्र हसमत निवासी ढालीपुर विकासनगर व वाहन संख्या UK 07CA8257 प्रकार डंपर के चालक शहजाद अली पुत्र मेहबूब निवासी ढकरानी विकास नगर से अवैध खनन/ओवर लोड परिवहन करते हुए पकड़े गए थे उक्त वाहनों को सीज किया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की गयी
.