मनोरंजन

साहित्य संगम संस्थान का “नशा मुक्ति विशेषांक” का विमोचन

neerajtimes.com – दिल्ली(भूपिंदर कौर)- आज शहरी आवास एवं विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत साहित्य संगम संस्थान की “नशा मुक्ति विशेषांक ” का विमोचन अपने आवास साउथ एवेन्यू लेन पर किया। यह पुस्तक अविचल प्रभा के द्वारा प्रकाशित काव्य संग्रह है, जिसमें 1021 रचनाकारों की कविताओं का संग्रह है।

इस अवसर पर साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुमार रोहित रोज , दिल्ली इकाई अध्यक्षा कुसुम लता ‘कुसुम’, उपाध्यक्ष सुधा बसोर, सलाहकार डॉ अशोक कुमार’मयंक’, अधीक्षिका कुसुम आचार्य ,पंच पर मेश्वरी संध्या सेठ, उप सचिव डॉ संगीता पाहुजा , रजनी रोज और पुस्तक की संपादिका नंदिता माजी भी उपस्थित रहीं।

माननीय राज्य मंत्री को डा कुमार रोहित रोज के द्वारा अंगवस्त्र भेंट किया गया, डॉ अशोक कुमार ‘मयंक’ के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। राज्यमंत्री के कर कमलों से पुस्तक विमोचन का पावन कार्य किया गया। राज्य मंत्री कौशल किशोर की समस्त टीम इस अवसर पर साथ रहीं जिन्हें साहित्य संगम संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया। इस समारोह में मंत्री कौशल किशोर नशा मुक्त समाज के लिए बहुत प्रेरक संदेश दिया और समाज से इस योग को समाप्त करने का पावन बीड़ा राज्यमंत्री के द्वारा उठाया गया।

माननीय मंत्री ने अपने वक्तव्य में प्रेरणा दी कि समाज से नशे को जड़ से समाप्त करने में महिलाओं की अग्रणी भूमिका होनी चाहिए। नशा विनाश का कारण है,नशा समाज का दीमक है जब तक हम सब सामूहिक रूप से इस दीमक को नष्ट नहीं करते यह हमारी भावी पीढ़ी के लिए भी विनाश का कारण बना रहेगा। राज्यमंत्री ने सभी साहित्यकारों को नुक्कड़ नाटकों व गीतों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का दायित्व व प्रेरणा दी।

Related posts

मनोरंजन : कंगना के होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

newsadmin

कुछ भी नही – राजीव डोगरा

admin

अरे मनुष्य- जि. विजय कुमार

admin

Leave a Comment