कारोबार

सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जानिए रेट

गुरुवार को सुबह के कारोबार में सोना 911 रुपये की गिरावट के बाद 52230 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, चांदी 1997 रुपये टूटकर 68837 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। कल सोना 53141 रुपये प्रति दस ग्राम था और चांदी 70834 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पैलेडियम 0.1% बढ़कर 2,939.96 डॉलर प्रति औंस हो गया। यह सोमवार को 3,440.76 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। प्लैटिनम 1.2% गिरकर 1,062.84 डॉलर पर आ गया। पिछले सत्र में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद सोने की कीमतों में आज गुरुवार को गिरावट आई है। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का असर कमोडिटी मार्केट में साफ तौर पर देखा जा रहा है। एमसीएक्स पर गुरुवार को अप्रैल डिलीवरी के सोना वायदा में कारोबार की शुरुआत 0.52 फीसदी या 276 रुपये की गिरावट के साथ 52,469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई। इसी तरह मई डिलीवरी की चांदी वायदा 0.68 फीसदी या 475 रुपये की गिरावट के साथ 69,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। वहीं, रुपया 38 पैसे 76.24 ऊपर खुला है।

क्या है इसकी लेटेस्ट कीमतें?

खबर लिखे जाने तक सोना 174 गिरकर 52571 रुपये प्रति ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है। चांदी 135 रुपये 59440 प्रति किलो ग्राम पर थी। पिछले एक महीने में सोने का हाजिर भाव 1,750 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला है, जबकि चांदी की कीमत 3,700 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक बढ़ी है। एचडीएफसी के विश्लेषक ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सोने की कीमतों में गिरावट के साथ COMEX स्पॉट सोना समर्थन 1,950 डॉलर और प्रतिरोध 2,000 डॉलर प्रति औंस पर होगा।

प्लैटिनम और पैलेडियम की बाजार भी फिसली

सत्र में पहले कीमतों में 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद हाजिर सोना 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,975.69 डॉलर प्रति औंस था, जो 0139 GMT था। अमेरिकी सोना वायदा 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,978.80 डॉलर पर बंद हुआ। वहीं हाजिर चांदी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 25.49 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 1.1 फीसदी गिरकर 1,065.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पैलेडियम 1.1 फीसदी फिसलकर 2,904.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

आपको बता दें कि सोने और चांदी की बाजार पर रूस और युक्रेन का बड़ा असर पड़ा है, जो आज गुरुवार के बाजार पर भी देखा जा सकता है।

Related posts

सूर्या की कंगुवा का नया पोस्टर जारी, 23 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

newsadmin

प्रथम जी-20 सम्मेलन के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी पहुंचे रामनगर, किया पैदल भ्रमण

newsadmin

रूसी तेल का कारोबार

newsadmin

Leave a Comment