उत्तराखण्ड

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा- हरदा की हताशा पोस्टल बैलेट पर झलक रही

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष रहे हरीश रावत को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि हरदा जिस तरह पोस्टल बैलेट को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उससे लगता है कि नतीजों से पहले ही वे हताश और निराश हैं।

चौहान ने कहा कि हरदा ने पहले पोस्टल बैलेट में कथित धांधली को लेकर वीडियो जारी किया, जिसकी जांच चल रही है, लेकिन उनके आरोप साबित नहीं हो पाए। अब हरदा ने प्रदेश की बजाए लालकुआं क्षेत्र पर फोकस किया है। इससे साफ है कि रावत अपने और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर असमंजस की स्थिति में है। पहले विपक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप केबाद अब रावत ने चुनाव में लगी निर्वाचन एजेंसी को भी निशाने पर लिया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस अब बहाने तलाशने में लगी है, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होगा, क्योंकि जनता अपना निर्णय सुना चुकी है।

बीएल संतोष से मिले निशंक

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद की स्थिति समेत अन्य विषयों पर चर्चा की। डा निशंक ने संतोष को अपनी कुछ पुस्तकें भी भेंट की।

डा निशंक ने हाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी दिल्ली में मुलाकात कर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की थी। माना जा रहा कि इसी कड़ी में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन से मुलाकात कर चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंथन किया। उधर, राजनीतिक गलियारों में डा निशंक की दिल्ली में सक्रियता और उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात को लेकर तमाम निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

Related posts

पुण्यतिथि पर किया शास्त्री को याद

newsadmin

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह की अध्यक्षता में हुई पीसीपीएनडीटी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला  

newsadmin

नर्सिंग अधिकारी के पदों पर नियुक्त होंगे स्थाई निवासी: धन सिंह

newsadmin

Leave a Comment