उत्तराखण्ड

हरिद्वार : पंचायतीराज विभाग को मिलेंगे 14 करोड़

हरिद्वार(आरएनएस)।  डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया कि जिला योजना वर्ष 2024-25 के तहत सहकारिता, पंचायतीराज, राजकीय सिंचाई, लोक निर्माण विभाग के दायित्व और चालू कार्यों के सापेक्ष धनराशि 8.50 करोड़ बजट प्रस्तावित है। वचनबद्ध और आंशिक मरम्मत मद के सापेक्ष 32.18 करोड़ और नए कार्यों के सापेक्ष 26.66 करोड़ की धनराशि रखी गई है। नए कार्यों के तहत पंचायतीराज विभाग को 14 करोड़, लोक निर्माण विभाग को 6 करोड़, सिंचाई विभाग को 6 करोड़, कृषि विभाग को 3.50 करोड़ और उद्यान विभाग को 3.55 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित की गई है। कुल परिव्यय की करीब 50 फीसदी धनराशि से पुराने कार्य होंगे। परिव्यय की करीब 20 फीसदी धनराशि 14.06 करोड़ से अधिक स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। शेष 50 फीसदी धनराशि से पंचायतीराज, लोक निर्माण, सिंचाई, पेजयल, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, युवा कल्याण, पर्यटन आदि विभागों के नए कार्य होंगे।

Related posts

देहरादून। : लंदन से लौटने पर दून में सीएम धामी का का भव्य स्वागत  

newsadmin

पौड़ी : पोखड़ा रेंज से सटे हुए फरसाड़ी के जंगल धधक रहे  

newsadmin

नगर पालिका क्षेत्र की सड़कों के गड्ढों को मिट्टी-पत्थरों से भरा  

newsadmin

Leave a Comment