उत्तराखण्ड

स्मार्ट सीटी इलैक्ट्रिक बसों का संचालन देहरादून से विकासनगर तक  करने की मांग  

विकासनगर। कुर्मांचल महासभा समिति ने मंगलवार को तहसील प्रशासन के माध्यम से शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें बताया गया कि वर्तमान समय में जो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है उसका संचालन देहरादून से विकासनगर तक होना चाहिए। जिससे आमजन को देहरादून आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। प्रेषित ज्ञापन में बताया गया कि जहां से बस संचालन होता है, वहां पर हर समय चार बसें खड़ी रहती हैं। जहां पर बस्तियों की कमी के चलते कम सवारियां मिलती हैं। बताया जिससे सरकार को राजस्व की हानि भी रही है। बताया इस स्थान से हरबर्टपुर बस स्टैंड की दूरी मात्र पांच किलोमीटर है, जो कि एक अंतर्राज्यीय स्थान है। बताया जो कि हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और यूपी मुख्य केंद्र है। बताया अगर बस का संचालन विकासनगर तक होता है तो इन प्रदेशों से आने वाले लोगों को देहरादून जाने मे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि बसों को पर्याप्त सवारी मिलने से राज्य सरकार व परिवहन निगम को भी आर्थिक लाभ मिलेगा। कहा कि देहरादून से लांघा तिराहा के बजाय विकासनगर तक बसों का संचालन किया जाना राज्य सरकार व जनहित में होगा। ज्ञापन सौंपने वालो मं बीआर आर्या, जीवन भट्ट, कैलाश नेगी, हेम सिंह रावत, नवीन पांडे, नंदा आर्या आदि शामिल रहे।

Related posts

वजन कम करने के लिए फायदेमंद है आंवला, इन 4 तरीकों से करें सेवन

newsadmin

हरिद्वार इंडस्टी्रयल एरिया डेवलपमेंट एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

newsadmin

देहरादून : मतदान में मतदाताओं की भागीदारी बढाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें: झरना कमठान

newsadmin

Leave a Comment