उत्तराखण्ड

स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए सात खिलाड़ी मैसूर रवाना

रुड़की(आरएनएस)। रोलिंग स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में मैसूर में पांच से 15 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पांच से 14 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। रुड़की के भी सात खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। नहर किनारे स्थित कैंप कार्यालय में रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। चैंपियनशिप में रुड़की क्षेत्र के सात खिलाड़ी अर्पित तिवारी, मृंगाक त्यागी, अथर्व सैनी, अमनिन्दर सिंह, प्रांजुल रावत, अविका चौधरी और शौर्य सिंह भाग ले रहे हैं। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा गया कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में मदद मिलती है। इस अवसर पर कोच प्रिंस पाल, सचिन, अंजनी कुमार तिवारी, मनोज कुमार, विपिन सैनी, सतीष त्यागी, संयोगिता तिवारी, आयुशी जैनी, भावना, प्रिया त्यागी और ममता नेगी आदि मौजूद रहे।

Related posts

राज्य की सड़कों के लिए गडकरी से मिले धामी व महाराज

newsadmin

फाइनल में मॉडर्न स्कूल बारहखंबा ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल को हराया

newsadmin

चमनलाल पीजी कॉलेज की 7 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी मेरिट में स्थान, दो टॉपर  

newsadmin

Leave a Comment