उत्तराखण्ड

सेवानिवृत कर्मचारियों के नोशनल इंक्रीमेंट की जानकारी दी

काशीपुर(आरएनएस)।पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की दिसंबर माह की बैठक हुई। जहां बैठक में 46 रिटायर्ड कर्मचारियों ने भाग लिया। रविवार को रेलवे स्कूल परिसर पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता संजय राय ने की। इसमें सबसे पहले दिवंगत सदस्य स्व. बिहारी लाल को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए कर्मचारियों के नोशनल इंक्रीमेंट के बारे में जानकारी दी। सचिव एसएस सिन्हा एवं कोषाध्यक्ष राजीव पाल ने टाटा कंसलटेंसी सर्विस द्वारा पेंशनर्स एसोसिएशन की लखनऊ में हुई बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कुछ नए सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान दिगपाल, अखलाक, एमए सिद्दीकी, तुलसी, किशोरी लाल का जन्मदिन मनाया गया। यहां मदन पाल, संजय कुमार, लालता प्रसाद, सुदर्शन विश्वकर्मा, दयाराम, सुरेश कुमार, रंजन, अमर सिंह, कैलाश, बाबू राम, जगत सिंह, बशीर, धर्म सिंह, प्रभु, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।

Related posts

1971 भारत- पाकिस्तान युद्ध, विजय दिवस समारोह में सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, सीएम बोले बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा ने मानवता के मूल्यों पर गहरा आघात किया

newsadmin

मंगलौर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की होगी जीत: सीएम

newsadmin

मुख्यमंत्री ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर उन्हें दूसरे कार्यकाल की दी बधाई  

newsadmin

Leave a Comment