उत्तराखण्ड

सिंचाई के पानी के लिए बंड के ग्रामीणों का प्रदर्शन  

बागेश्वर(आरएनएस)।  गरुड़ के कनस्यारी नहर बंद होने पर बंड गांव के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द नहर में पानी चलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर किशन सिंह, कैलाश चंद्र तिवारी, शंकर सिंह, उमेद सिंह, बहादुर सिंह, पूरन रावत, कमला, दीपा समेत 25 लोग मौजूद रहे।
जल जीवन मशन योजना की भी जांच की मांग
बागेश्वर(आरएनएस)।  बंड के लोगों ने जल जीवन मिशन योजना की भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कुछ अपने लोगों को पानी देने के लिए काम किया है। गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related posts

सीएम धामी ने स्व. चंद्रशेखर भट्टेवाले के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी

newsadmin

सीएम धामी ने किया ‘‘प्रगति पथ से प्रकृति पथ’’ साइकिल यात्रा के समापन समारोह में प्रतिभाग

newsadmin

काले चेदन के पेड़ की तस्‍करी का मामला उनकी आंखों से काजल चुरा ले गये

newsadmin

Leave a Comment