उत्तराखण्ड

सहस्त्रधारा में उमड़े पर्यटक, मसूरी भी पैक

 

देहरादून। मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती तपिश पर्यटकों को उत्तराखंड की शांत वादियों की ओर खींच रही हैं। वीकेंड पर दून घाटी के पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। सहस्त्रधारा में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े, किसी ने नदी में तो किसी ने झरने के नीचे स्नान किया। दिनभर पर्यटकों ने यहां खूब मौज-मस्ती की। पर्यटकों की भीड़ के चलते सहस्त्रधारा में कई बार जाम भी लगा। दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम से भी यहां पर्यटक पहुंचे। इधर, गुच्चुपानी और लच्छीवाला दिनभर पर्यटकों से पैक रहा। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से कारोबारी उत्साहित हैं। पर्यटक स्थलों के आसपास के सभी होटल, रेस्टोरेंस और ढाबे पैक रहे।

रोडवेज के लिए मूसरी के बढ़ाई बसें

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाली मसूरी के लिए पर्यटकों की खूब भीड़ रही। भीड़ के चलते रोडवेज की बसें कम पड़ गई। दून रेलवे स्टेशन स्थित मसूरी बस अड्डे पर सुबह से ही पर्यटक जुटने लगे थे। दोपहर तक यहां बसें कम पड़ने लगी थी। स्टेशन प्रभारी मेजपाल सिंह ने बताया कि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए मसूरी के लिए बसों के अतिरिक्त फेरे लगाए गए। दोपहर तक मसूरी के 34 से ज्यादा फेर लग चुके थे। शाम तक मूसरी जाने के लिए पर्यटकों की भीड़ रही।

Related posts

क्रिकेट खेलने की चाहत ने सेलाकुई के 12वीं के छात्र को महाराष्ट्र के रेस्टोरेंट में पहुंचाया

newsadmin

28 व 29 मार्च को बैंक अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर

admin

गर्मी के दिनों में पीएं ठंडा-ठंडा मौसंबी का जूस, मिलेंगे ये 5 मुख्य फायदे

newsadmin

Leave a Comment