उत्तराखण्ड

सहसपुर विधायक पुंडीर ने किया रामपुर कलां में पेयजल योजना कार्य का शुभारंभ

विकासनगर, Parvatsankalp,20,02,2023

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने रामपुर कलां में पेयजल योजना कार्य का शुभारंभ किया। योजना का कार्य विधायक द्वारा जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कराया गया है जिसे लगभग 278.51 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया जायेगा। विधायक ने कहा की विधानसभा वासियों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में उन्होंने पेयजल योजनाओं का शुभारंभ किया है और आगे भी कई योजनाओं का शुभारंभ उनके द्वारा किया जायेगा। इसी सप्ताह कोटड़ा कल्याणपुर एवं तिलवाड़ी में भी पेयजल योजना निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा की 2024 तक प्रत्येक घर को नल से जोड़ा जाना ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का लक्ष्य हैं। ताकि कोई भी घर पेयजल से अछूता न रहें। उक्त पेयजल योजना के पूर्ण होने पर बड़ा रामपुर और छोटा रामपुर में निवास कर रही लगभग 8000 जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें स्वच्छ पेयजल उलब्ध होगा। योजना के अंतर्गत नलकूप निर्माण, ऊर्ध्व जलाशय निर्माण व मरम्मत एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य शामिल हैं।साथ ही कंजर्वेशन कार्यों के अंतर्गत सोकपित निर्माण, सेमीसर्कुलर ड्रेन निर्माण, रैन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक निर्माण, चाल खाल निर्माण, पशुचराई निर्माण, रिचार्ज पीट का कार्य आदि सम्मिलित हैं।
इस दौरान उत्तराखंड जल संस्थान के सहायक अभियंता बीएस रावत, कनिष्ठ अभियंता विवेक रावत समेत ग्राम प्रधान तनवीर अली, उप प्रधान मोहम्मद इंतजार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जाहिर अहमद, मोहम्मद सारिक आदि जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

Related posts

दूध से नहाकर आपको मिल सकती है चमकती हुई त्वचा, जानिए ऐसा करने के मुख्य लाभ

newsadmin

पीएनबी ने लांच किया डिजिटल गोल्ड लोन ,अब ग्राहक घर बैठे पा सकेंगे गोल्ड लोन

newsadmin

कैसे जानें बालों का झडऩा नॉर्मल है या नहीं, इन संकेतों को न करें अनदेखा, वर्ना

newsadmin

Leave a Comment