उत्तराखण्ड

शीशे की तरह चमकने लगेगा बाथरूम, ये है सफाई करने की निंजा टेक्निक

बाथरूम घर का बहुत जरूरी अंग है जिसका इस्तेमाल रोजाना किया जाता है. नहाने-कपड़े धोने से लेकर दैनिक क्रिया करने के लिए हम लोग बाथरूम रोजाना इस्तेमाल करते हैं. इस्तेमाल होते-होते बाथरूम का रंग काला पड़ जाता है और फर्श पर दाग लग जाते हैं. ऐसे में ये बहुत जरूरी होता है कि हाइजीन मेंटेन किया जाए ताकि बाथरूम साफ-सुथरा रहे और इंफेक्शन का खतरा न के बराबर हो.
अपनाएं ये कारगर तरीका
वैसे मार्केट में तमाम तरह के क्लीनर मौजूद हैं जिसकी मदद से आप बाथरूम की सफाई कर सकते हैं लेकिन हम आपसे साझा कर रहे हैं वो देसी नुस्खा जिसका इस्तेमाल करते ही आप भी कहेंगे न हींग लगे न फिटकरी रंग चोखा ही आवे. यानी कि बेकिंग सोडा. बेकिंग सोडा से बेहतर कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि यह आपके बाथरूम में लगे महंगे स्टोन से गंदगी को हटाने के साथ इसे डैमेज से भी बचाता है.
दाग हटाए बेकिंग सोडा
बाथरूम में लगा शावर हेड यदि गंदा हो गया है तो इसे चमकाने के लिए अपने शावर हेड को अलग करें और इसे बेकिंग सोडा और विनेगर के घोल में घंटे भर के लिए भिगोकर छोड़ दें. यदि शावर हेड को खोलकर निकालना मुश्किल हो तो एक प्लास्टिक की थैली में घोल को भरकर इसके मुंह पर बांध दें.
शीशे की तरह टाइल्स
रोजाना यूज होने और पानी के कारण बाथरूम की परत पर काई जम जाती है. ऐसे मे इसे हटाने के लिए बेकिंग सोडा अच्छा विकल्प हो सकता है. सके लिए डिशवॉश साबुन के साथ बेकिंग सोडा का घोल तैयार करें और इसे टाइल्स पर फैलाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर स्क्रब या ब्रश की मदद से फ्लोर को रगडक़र साफ कर लें. ऐसा करते ही आप देखेंगे कि आपकी टाइल्स एकदम से चमचमा गई है और आपको बहुत ही फ्रेश एहसास होगा. आप जितनी बार बाथरूम यूज करने आएंगे आपको हर दफा अच्छा लगेगा.
बेकिंग सोडा से टॉयलेट साफ
टॉयलेट साफ करने के लिए मार्केट में कई उपाय मौजूद हैं, लेकिन बेकिंग सोडा की मदद से आप बाथरूम को लंबे समय तक चमकाकर रख सकते हैं, इसके लिए बेकिंग सोडा में डिश वॉश बार मिलाकर घोल बनाएं और फिर साफ करें.
मिरर पर लगे पानी के दाग ऐसे हटाएं
बाथरूम में अमूमन मिरर पर पानी के दाग लग जाते हैं जिसके कारण इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी सफाई के लिए बेकिंग सोडा काफी मददगार साबित होता है, बेकिंग सोडा को वाइट विनेगर के साथ मिलाकर घोल बना लें, फिर एक कॉटन के कपड़े को इसमें भिगोकर कांच को साफ करते हुए साफ करें. ऐसा करने से दाग या निशान नहीं रहेंगे और आईना चमक उठेगा.

Related posts

राज्य लोक सेवा आयोग से शिक्षा विभाग को मिले तीन दर्जन अधिकारी

newsadmin

जौनसार बावर के नंतराम नेगी की प्रतिमा का आज अनावरण

newsadmin

उत्तराखण्ड एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, पश्चिमी बंगाल से पकड़ लाये अनोखा साईबर ठग

newsadmin

Leave a Comment