उत्तराखण्ड क्राइम

शादी का झांसा देकर युवती से शारारिक संबंध बनाए, केस दर्ज

हरिद्वार,17,03,2023

सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और शारीरिक संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है। आरोपी युवक मूलरूप से जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश का निवासी है। शिकायतकर्ता युवती का कहना है कि उसकी जान-पहचान बीते वर्ष युवक के साथ हुई। जान पहचान बढ़ी तो घर में आना-जाना भी शुरू हो गया। आरोप है कि प्यार की मीठी मीठी बातों में फंसाकर शादी करने का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि युवती के घर में आकर आरोपी ने उसके साथ कई बार शारारिक संबंध बनाएं। जिसमें वह दो बार गर्भवती भी हुई। आरोप है कि युवक ने दोनों बार युवती का गर्भपात करा दिया। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उससे किनारा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि जब शादी का दबाव बनाया तो उसने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित जुबेर अहमद पुत्र फरीद अहमद निवासी पिरांना, छितोनिया जिला लखीमपुर खीरी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा है कुछ खास

newsadmin

लोक संस्कृति एवं लोकपरम्पराओं को बढावा देते हैं मेले और कौथिग:  सीएम

newsadmin

उक्रांद ने की यूकेएसएसएससी मामले में सीबीआई जांच की मांग

newsadmin

Leave a Comment