Uncategorized

शहडोल में आयोजित होगा बघेली बौछार कार्यक्रम, पर्वतारोही शैलजा होगी सम्मानित

neerajtimes.com शहडोल – अविनाश फिल्म्स के आयोजन में होने जा रहे विराट बिन्ध्य महोत्सव बघेली बौछार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार हो चुकी है । कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए अशोक त्रिपाठी “माधव” ने बताया कि बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी के संयोजन में होने जा रहे विराट बिन्ध्य महोत्सव बघेली बौछार कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसमें पहले दिन का कार्यक्रम साहित्यिक हस्तियों एवं स्थानीय साहित्यकारों की प्रस्तुति के साथ होगा एवं दूसरे दिन के कार्यक्रम में शहडोल के स्थानीय कलाकारों की मंचीय प्रस्तुति लोकनृत्य नाट्य मंचन एवं चित्रकला तथा तीसरे दिन के कार्यक्रम में बघेली फिल्म कलाकार एवं वालीबुड की प्रसिद्ध कलाकारों की रहेगी उपस्थिति। उक्त आयोजन में पर्वतरोहण के माध्यम से बिन्ध्य को अपने साहस से ख्याति दिलाने वाली बिन्ध्य की बेटी सुश्री शैलजा तिवारी को अविनाश फिल्म्स की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

भर्ती घपले के विरोध में भराड़ीसैंण में बेराजगारों का प्रदर्शन

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने 1 सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड की 29वीं वर्षगांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

newsadmin

सुबह उठते ही घबराहट, थकान, शरीर में है दर्द तो नजरअंदाज न करें, हो सकती है ये बड़ी वजह

newsadmin

Leave a Comment