उत्तराखण्ड

वित्त मंत्री डॉ० अग्रवाल ने  की  पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक

देहरादून(आरएनएस)।   प्रदेश के वित्त मंत्री डॉ० प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में पुनर्गठन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य से अलग होने के पश्चात उत्तराखण्ड को बने हुए 24 साल हो गये हैं परन्तु कुछ संपत्तियों का बंटवारा अभी शेष है, जिसपर पुनर्गठन विभाग लगातार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि कुछ बिन्दुओं को निस्तारित कर दिया गया है तथा कुछ बिन्दुओं का निस्तारण अभी शेष है जिसपर कार्यवाही गतिमान है।
मंत्री ने कहा कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 697 हेक्टेयर भूमि का उपयोग कुम्भ मेला या अन्य आयोजन हेतु उपयोग किये जाने पर सहमति बनी है। हरिद्वार तथा उद्यमसिंह नगर की कुल 24 नहरों का हस्तांतरण उत्तराखण्ड सरकार को किया गया है, इसी तरह हरिद्वार स्थित गंग नहर में स्पोर्ट्स गतिविधि पर भी उत्तर प्रदेश के साथ सहमति बनी है।
पुनर्गठन मंत्री ने कहा कि लम्बित परिसंपत्तियों के बंटवारे हेतु ऊर्जा विभाग, सिंचाई विभाग तथा वन विभाग के साथ आगामी कुछ दिनों में संयुक्त बैठक ली जायेगी तथा आवश्यकता होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभागों से भी उक्त के विषय में चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सचिव, पुनर्गठन विभाग, डॉ० नीरज खैरवाल, संयुक्त सचिव, पुनर्गठन विभाग, देवेन्द्र सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

चारधाम यात्रा के लिए 16,89,496 यात्रियों का पंजीकरण

newsadmin

परिवहन विभाग में हुआ बड़ा घोटाला : टाटा मैजिक 4 पहिये छोटी गाड़ी को मिनी बस, ओमनी बस बनाकर स्टेज कैरिज का परमिट दिया ,आरटीआई स्पेशलिस्ट विजय वर्धन डंडरियाल

newsadmin

बागेश्वर उपचुनाव में 19 लाख की शराब पकड़ी, इतने लाख का कैश-चांदी और चरस भी जब्त

newsadmin

Leave a Comment