Uncategorized

विकासनगर : ढकरानी में नशा विरोधी दस्ता गठित ,नशाखोरों के खिलाफ चलायेगा अभियान

28,04,2023

 

विकासनगर। ढकरानी गांव के युवाओं ने नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जाने को लेकर नशा विरोधी दस्ता गठित किया है। नशा विरोधी दस्ता के कार्यकर्ताओं ने सीओ विकासनगर को ज्ञापन सौंपा। बताया कि उनके गांव में स्मैक की नशाखोरी चरम पर है। जिससे कई परिवार तबाह हो चुके हैं। युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ने से आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। स्मैक जैसे खतरनाक नशे को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाये जाएं। सीओ विकासनगर को सौंप ज्ञापन में नशा विरोधी दस्ते ने कहा कि हमारे गांव ढकरानी में स्मैक का नशा चरम सीमा पर है। स्मैक का नशा करने के कारण हमारी ग्राम पंचायत में कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं, तथा उनके बीवी, बच्चे, परिवार बेसहारा हो गये हैं। कहा कि अधिकत्तर युवाओं में स्मैक नशे की लत लगती जा रही है। उनके नशा करने के कारण उनके परिवार भी बर्बादी की कगार पर हैं। जब युवाओ के पास स्मैक की लत पूरी करने के लिए पैसे नही होते तब वह अपराधिक रास्ता चुन लेते हैं, जिस कारण आने वाली नस्ले खराब हो रही है तथा परिवार भी बर्बाद हो रहे है। बताया कि इस स्थिति को देखते हुये ग्राम सभा के युवाओं द्वारा समस्त ग्राम सभा की सहमति से नशा विरोधी दस्ता के नाम से कमेटी का गठन किया गया है, जो कि नशा बेचने वालो ने नशा करने वालो की निगरानी करने तथा उन्हे नशा करते समय व बेचते समय पकड़कर पुलिस के हवाले करने का कार्य करेगी। ज्ञापन देने वालों में नशा विरोधी दस्ता के कार्यकर्ता सरफराज अली, अरशद आरफी, राहुल गोयल, फिरोज शाह, इमरान, शब्बीर, अंकित गुप्ता, इन्तजार, मेहन्दी, उस्मान, रियाज, हाजी फरहद, अशरफ, गुफरान मलिक, इस्तियाक, शमीम, अकरम, शेरखान, अलियास, मुकर्रम,,अनिल, हन्नान, इस्लाम, राकिब, शहीद, नवाब, फरीद, इस्तेखार, साजिद, मशरूर आदि शामिल रहे।

Related posts

मुुजफ्फरनगर)तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसी, हरिद्वार जा रहे छह दोस्तों की मौत

newsadmin

दोस्त ने ही अंकित की चाकुओं से गोदकर की थी निर्मम हत्या

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 27 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत

newsadmin

Leave a Comment