उत्तराखण्ड

विकासनगर : जाटोवाला में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त  

विकासनगर। तहसील प्रशासन विकासनगर की ओर से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। जाटोवाला क्षेत्र में तहसील प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। साथ ही चेतावनी दी है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जाटोवाला क्षेत्र में तहसील प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पहुंची। जहां करीब तेरह सौ वर्ग मीटर जमीन पर लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर गोशालाएं, कच्चे और पक्के भवनों बनाए थे। तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जाधारियों को पहले से नोटिस जारी किया था कि अवैध कब्जे स्वयं हटा लें अन्यथा सोमवार को तहसील प्रशासन की टीम अवैध कब्जों के खिलाफ जाटोवाला में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगी। सोमवार को करीब 13 सौ वर्ग मीटर पर किए गए अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे धारकों को चेतावनी दी गई है कि दुबारा कब्जे करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मय फोर्स एसओ सहसपुर गिरीश नेगी मौजूद रहे।

Related posts

चमोली : मुख्यमंत्री ने ली जनपद चमोली में आपदा राहत कार्यो को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक 

newsadmin

सेहत : विपरीत शलभासन से स्वास्थ्य को मिल सकते हैं कई लाभ, जानिए अभ्यास का तरीका

newsadmin

सीएम धामी ने बौद्ध, मठ क्लेमनटाउन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 111 वां संस्करण सुना  

newsadmin

Leave a Comment