उत्तराखण्ड

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सभी विधानसभाओं में आयोजित होंगे कार्यक्रम

चमोली जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां की शुरु, सीडीओ ने अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
चमोली(आरएनएस)।   विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर चमोली की तीनों विधानसभाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिला प्रशासन ने तैयारी शुरु कर दी है। बदरीनाथ, कर्णप्रयाग और थराली विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने वर्चुअल माध्यम से सभी उपजिलाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सीडीओ ने अधिकारियों को आपसी समंवय स्थापित कर कार्यक्रम को आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित उप जिलाधिकारियों ने बताया कि जनपद की तीनों विधानसभाओं में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये स्थान चयन कर दिया गया है। जिसके तहत बदरीनाथ विधानसभा में स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर, कर्णप्रयाग विधानसभा के गौचर और थराली विधानसभा का कार्यक्रम कुलसारी में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों को राज्य व केंद्र सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित भी करेंगे। इस मौके पर परियोजना अधिकारी आनंद सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे डीएम , सेल्समेन ने ओवर रेट पर थमाई बोतल ,डीएम बंसल के निर्देश पर जनपद में मदिरा की दुकान में ओवर रेटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

newsadmin

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री  मुख्तार अब्बास नकवी को आर्टिस्ट डॉ अम्मार आब्दी ने अपने हाथों से बनाया हुआ उनका पोर्ट्रेट भेंट किया

newsadmin

बजट आवंटन की जांच की मांग पर अड़े विपक्षी सदस्य

newsadmin

Leave a Comment