उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड क्राइम

रुद्रपुर : यूपी के युवक की कार से 1किलो 4ग्राम अफीम बरामद

रुद्रपुर। नशे पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नशे के सौदागर ग्राम केसुनगली स्वार रामपुरी यूपी निवासी एक व्यक्ति से 1 किलो 4 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने नशे के सौदागर की कार व अफीम को कब्जे में ले लिया है साथ ही इस पर एनडीपीएस की धाराओं में मुकद्मा करते हुए उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया है। गुरूवार को अफीम तस्करी की घटना का खुलासा करते हुए काशीपुर के एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। बताया कि पुलिस की टीम बीती रात बेरिया रोड स्थित पनचक्की के पास वाहन चेकिंग कर रही थे। इसी दौरान सामने से एक आल्टो कार आती दिखाई दी। शक होने पर पुलिस ने इस कार को रूकवाया तथा चेकिंग की तो कार में सवार नगेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी केसुनगली स्वार रामपुर यूपी के पास 1 किलो 4 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में नगेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया िकवह इस अफीम को रामपुर से खरीदकर बाजपुर में बेचने के लिये लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस लगातार नशे के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। टीम में एसएसआई गोविंद सिंह मेहता, एसआई देवेंद्र राजपूत, एसआई प्रकाश चंद्र, जगदीश कोठियाल, मोहन खाती, गिरजाशंकर मौजूद रहे।

Related posts

हल्द्वानी : महाराज ने नैनीताल जनपद को दिया 24 करोड़ 78 लाख 62 हजार की 20 विकास योजनाओं का तोहफा

newsadmin

रुड़की : सिंचाई को लेकर हुए संघर्ष में आठ पर केस दर्ज , दो आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में चल रहे नामों में केवल एक महिला विधायक का नाम भी आगे

admin

Leave a Comment