उत्तराखण्ड

रुड़की : फैक्ट्री कर्मियों का मैनेजर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

रुड़की। झबरेड़ा-मंगलौर मार्ग लाठरदेवा हूण के पास केबल फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने फैक्ट्री के मैनेजर पर जातिसूचक शब्द कहने और गाली गलौज का आरोप लगाया। मैनेजर के माफी मांगने के बाद करीब बीस घंटे बाद फैक्ट्री में फिर से काम शुरू हुआ।

फिनोलेक्स केबल फैक्ट्री के करीब पचास कर्मचारी बुधवार आधी रात में प्रोडक्शन मैनेजर पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग और गाली गलौज का आरोप लगाकर कार्यबहिष्कार पर उतर आए। लाठरदेवा हूण निवासी जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार इस मामले की सूचना मिलते ही धरनास्थल पर पहुंच गए तथा प्रदर्शन में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी तथा ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाद में दूसरी शिफ्ट के पचास और कर्मचारी भी धरने में शामिल हो गए।जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि उन्होंने यूनिट हेड से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं किया। बाद में प्रोडक्शन मैनेजर विवेक प्रधान ने अपने बयान को लेकर कर्मचारियों से माफी मांगी।

Related posts

25 लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान करने का संकल्प लिया

newsadmin

वैश्य समाज की एकता यात्रा अग्रोह धाम हरियाणा रवाना

newsadmin

सेहत : फायदेमंद है सुबह उठते ही गुनगुना पानी पीना, कम होता है मोटापा, नहीं रहता सिरदर्द

newsadmin

Leave a Comment