उत्तराखण्ड

रुड़की : कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पदमुक्त करने की मांग  

रुड़की। महानगर कांग्रेस कमेटी ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तहसील परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन कर जेएम को माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने मारपीट के आरोपी मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। उन्होंने मंत्री अग्वाल के खिलाफ प्रदर्शन कर जेएम अभिनव शाह को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों ने कहा कि पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र ने बीच सड़क पर ऋषिकेश में एक व्यक्ति को खुद और अपने अंग रक्षकों के साथ दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसकी प्राथमिकी कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज की गई है। महानगर आध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल जनता की सेवा करने की संविधान की शपथ लेकर मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी ओर से इस प्रकार से मारपीट करना न केवल निंदनीय है, बल्कि उन्होंने पद के विपरीत कार्य किया है। इसीलिए उन्हें पद मुक्त किया जाए।

Related posts

कोविड संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना पांचवें दिन भी रहा जारी

newsadmin

मंदिर में हुई चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

मुख्यमंत्री करेंगे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ, 5 से 9 जनवरी तक देहरादून के परेड मैदान में होगा आयोजन

newsadmin

Leave a Comment