उत्तराखण्ड

रात में क्यों बाल धोने से बचना चाहिए, जानें यहां

रात को बाल धोने की आदत को लेकर अक्सर लोगों में भ्रांतियां और संशय रहता है. कुछ लोग मानते हैं कि रात को बाल धोना उनके लिए हानिकारक हो सकता है, जबकि दूसरों का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. रात में बाल धोने की आपकी भी आदत है तो एक्सपर्ट के अनुसार यह कई बीमारियों को दावत देते हैं. आइए जानते हैं रात में बाल धोना कैसे नुकसानदायक हो सकता है. जब हम बाल धोते हैं तो वे गीले हो जाते हैं. गीले बाल बहुत भारी होते हैं. अगर हम ऐसे गीले बालों को तकिए या बिस्तर पर टिकाकर सो जाएं, तो उन पर बहुत जोर पड़ता है.यह जोर बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है.और बाल टूटने लगते हैं. नम और गीले बालों में फंगल इंफेक्शन होने की संभावना अधिक होती है, खासकर जब वे लंबे समय तक नम रहते हैं.ये कीटाणु और फंगस हमारे बालों को इंफेक्शन का शिकार बना सकते हैं. रात भर गीले बालों के संपर्क में रहने से त्वचा पर मुंहासे और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. गीले बालों के साथ सोने से बालों की प्राकृतिक बनावट और शाइन प्रभावित हो सकती है. जब हम गीले बालों के साथ सो जाते हैं, तो बाल कई घंटों तक नमी में रहते हैं. बार-बार ऐसा करने से बाल खराब होने लगते हैं
००

Related posts

11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए राज्यपाल

newsadmin

दर 2 की आंधी के बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में आया तगड़ा जंप, फिल्म ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन

newsadmin

नैनीताल : गोवा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन नैनीताल में हुआ कार्यक्रम आयोजित  

newsadmin

Leave a Comment